पारस पुॅंज की परम संरक्षिका श्रीमती सत्यवती जैन का आकस्मिक निधन
नई दिल्लीः 5अक्टूबर!! पारस पुॅंज समाचार पत्र की परम संरक्षिका एवं एडिटर इन चीफ पारसमणी जैन की 75 वर्षीय परम पूज्य माता जी, श्रीमती सत्यवती जैन का दिनांक 5 अक्टूबर को समताभाव से आकस्मिक निधन हो गया है। 17 अक्टूबर दिन रविवार को सुबह 8 बजे से दिवंगत आत्मा की शांति हेतु 1 घंटे का महामंत्र णमोकार का जप(पाठ) उनके निवास स्थान के-5/36,गली नं 13, गंगोत्री विहार घौंडा,भगतसिंह चौक, नियर जैन मंदिर K-Block पर किया जाएगा।आपकी जानकारी के लिए बता दें कि श्रीमती सत्यवती जैन को महामहिम राष्ट्रपति द्वारा घोषित राष्ट्रीय सम्मान “जीवन रक्षा” पदक से 15 अगस्त1996 को मानसिंह स्टेडियम जयपुर में माननीय मुख्यमंत्री श्री भैरो सिंह शेखावत के करकमलों द्वारा सम्मानित किया गया था।
दिनाॅंक 23 सितंबर से 26 सितंबर 2021 तक श्री महावीर जी तीर्थ यात्रा के दौरान मृत्यु से पूर्व परिवार को धार्मिक गाथा सुनाई।👇👇👇