*पं प्रद्युम्न कुमार शास्त्री जयपुर ‘वाणी भूषण’ उपाधि से अलंकृत*

कोटा, राजस्थान। श्री मारवाड़ी अग्रवाल दिगम्बर जैन मंदिर ट्रस्ट बलिता रोङ कोटा राजस्थान द्वारा आयोजित श्री सिद्धचक्र महामण्डल विधान एवं आचार्य श्री इन्द्रनंदी जी महाराज के परम प्रभावक शिष्य वालाचार्य 108 श्री निपूर्णनंदी जी महाराज के पावन सान्निध्य में पिच्छी परिवर्तन एवं चातुर्मास निष्ठापन समारोह के अवसर पर समाज द्वारा पंडित श्री प्रद्युम्न कुमार जी शास्त्री जयपुर को उनके कुशल संचालन, ओजस्वी वतॄत्व शैली एवं विलक्षण प्रतिभा के लिए सम्पूर्ण समाज आचार्य संघ, विद्वानों एवं अपर जन समूह के मध्य *वाणी भूषण* की उपाधि से समारोह पूर्वक अलंकृत किया गया है। उल्लेखनीय है कि श्री प्रद्युम्न शास्त्री जी देश के ख्याति प्राप्त विधानाचार्य एवं प्रतिष्ठाचार्य हैं, साथ ही प्रभावना जनकल्याण परिषद (रजि.) के महामंत्री हैं, विद्वत परिषद एवं शास्त्रि परिषद के आजीवन सदस्य हैं। आप 25 वर्षों से विधि विधान का कार्य करते आ रहे हैं, आपने 500 से ज्यादा विधान संपन्न कराए हैं, इसके साथ ही आप सामाजिक कार्यों मैं भी अपना योगदान निरंतर दे रहे हैं।इस अवसर पर पं वीरेन्द्र कुमार मारवाङा ,पं उदय शास्त्री, ताराचंद वङलावाले ,पारसचंद जैन मालपुरा वाले, सी ए पारसमल जैन, गणपत लाल जैन, मनोज जैन, बाबूलाल जैन , नवल जैन, राजमल पाटौदी सहित कोटा जैन समाज के अध्यक्ष, मंत्री सहित अनेक महिला मण्डल, बालिका मण्डल युवा मण्डल उपस्थित रहे। पं प्रद्युम्न शास्त्री को सम्मानित होने पर प्रभावना जनकल्याण परिषद, शास्त्रि परिषद, विद्वत परिषद, भारतीय जैन संगठना, जैन पत्रकार महासंघ सहित अनेक गणमान्य व्यक्तियों एवं संस्थाओं ने बधाईयाँ प्रेषित की हैं।- डॉ. सुनील जैन संचय