दिगंबर जैन परवार समाज की महावीर जन्म कल्याणक उत्सव की तैयारियां पूर्ण।
इंदौर:- इंदौर दिगंबर जैन समाज का अभिन्न अंग परवार समाज भगवान महावीर के जन्म कल्याणक के उत्सव में अपनी सहभागिता पूर्ण उत्साह के साथ करने जा रहा है । समाज के अध्यक्ष श्री महेंद्र जैन सीए एवं सचिव देवेंद्र जैन के नेतृत्व में भगवान महावीर की स्वर्ण रथ यात्रा के दौरान परवार समाज के सभी स्त्री, पुरुष, बच्चे बेनर के माध्यम से भगवान महावीर के शुभ संदेशों को आम जन तक पहुंचाने का कार्य करेंगे। वही जलूस के दौरान प्रस्तुत झांकियों में भगवान महावीर के जीवन चरित्र को प्रदर्शित किया जाएगा एवं बेटा बेटी पढ़ाओ स्वच्छता अपनाओ कन्या भूण बचाओ जैसे प्राणी मात्र की रक्षा हेतु स्लोगन भी प्रदर्शित किए जाएंगे।समाज के सभी ग्रुप एवं सामाजिक संगठन समाज के बैनर तले एकजुटता के साथ महावीर के संदेश जन-जन तक पहुंचाएंगे।बच्चे बूढ़े स्त्री पुरुष युवा वर्ग सभी जलूस में एक व्यवस्थित रैली बनाकर चलते हुए अनुशासन का संदेश देंगे।इस दौरान समाज के वरिष्ठ जनों का सम्मान किया जाएगा वरिष्ठ जनों के सम्मान एवं उनके लिए वग्घियों की व्यवस्था समाज की ओर से की गई है।कल मल्हारगंज स्थित चंदा प्रभु जिनालय में समाज जनों की एक बैठक हुई जिसमें संपूर्ण योजनाओं को अंतिम रूप दिया गया।इस अवसर पर राकेश जैन, संजय जैन, अमित परवार, सचिन जैन एवं समाज की महिला शक्ति मौजूद रही।
संजीव जैन संजीवनी