रेवाड़ी में होगा आचार्य अतिवीर मुनिराज का चातुर्मास

इसी भावना के अनुरूप रेवाड़ी सकल जैन समाज भारी संख्या में आचार्य श्री के सान्निध्य में शकरपुर दिल्ली में चल रहे पंचकल्याणक प्रतिष्ठा महोत्सव के अवसर पर पहुंचे। दिनांक 24 जून 2022 को ज्ञान कल्याणक के अवसर पर भव्य समवशरण रचना के मध्य गणधर के रूप में विराजमान पूज्य आचार्य श्री 108 अतिवीर जी मुनिराज ने आगामी चातुर्मास 2022 हरियाणा की धर्मनगरी रेवाड़ी में करने की मंगल घोषणा कर सभी भक्तों को प्रफुल्लित कर दिया| चातुर्मास की घोषणा से समस्त समाज में हर्ष की लहर दौड़ पड़ी तथा समस्त वातावरण जयकारों से गूंज उठा| आचार्य श्री ने सभा को सम्बोधित करते हुए कहा कि जिन्हें चातुर्मास मिला, वह फूलना नहीं और जिन्हें नहीं मिला, वह कुड़ना नहीं| रेवाड़ी जैन समाज की भक्ति अनुपम है| आचार्य श्री ने कहा कि आगामी चातुर्मास ज्ञान-ध्यान-तप-साधना पर मुख्य रूप से केंद्रित रहेगा तथा भीतर के परिणामों की विशुद्धि बढ़ाने का स्वर्णिम अवसर लेकर आएगा|

