इंदौर:- दिगंबर जैन सोशल ग्रुप का 29 वा स्थापना दिवस इंदौर के प्रथम नागरिक, श्री पुष्यमित्र भार्गव, युवा महापौर के साथ इंदौर के दिगंबर जैन समाज सेवा के केंद्र, जबरी बाग नसिया में आज दिनांक 31 जुलाई रविवार को समाज जनों की उपस्थिति में धूमधाम से मनाया गया।
इस अवसर पर सोशल ग्रुप फेडरेशन के अध्यक्ष श्री कमलेश कासलीवाल ने कहां कि फेडरेशन के साथ सैकड़ों सोशल ग्रुप जुड़े है एवं सभी ने संपूर्ण भारत वर्ष में अनगिनत ऐसे कार्य किए हैं जो अविस्मरणीय है।
मानव सेवा, सामाजिक सेवा, युवा प्रोत्साहन, नृत्य, कला पर्यावरण, स्पोर्ट्स, शैक्षिक गतिविधियां, औषधि वितरण के साथ-साथ धार्मिक गतिविधियों में भी सोशल ग्रुप फेडरेशन सदैव अग्रणी रहा है आने वाले समय में देश और समाज के विकास में उपयोगी भूमिका निभाने में हम अग्रणी रहेंगे।
मुख्य अतिथि के रूप में श्री पुष्प मित्र भार्गव ने बोलते हुए कहा कि महापौर के रूप में मेरा प्रथम कार्य प्रत्येक वर्ग के लोगों के लिए आधुनिक शैक्षणिक संस्थान उपलब्ध कराना होगा, इस कार्य में दिगम्बर सोशल ग्रुप फेडरेशन के सहयोग हेतु उन्होंने आवाहन किया जिसकी सभी उपस्थित सभी सदस्यों ने ताली बजाकर अनुमोदना की।
फेडरेशन द्वारा किए जा रहे हैं कार्यों की समीक्षा करने के साथ-साथ श्री भार्गव ने सभी कार्यों की सराहना भी की।
कार्यक्रम के पूर्व महापौर व अन्य साथियों द्वारा वृक्षारोपण भी किया गया।
सोशल ग्रुप फेडरेशन की संरक्षिका श्रीमती पुष्पा प्रदीप कासलीवाल ने इस अवसर पर सोशल ग्रुप फेडरेशन को 25 वर्ष आगे की रूपरेखा बनाने का लक्ष्य निर्धारित किया, जिससे बरसों बरस समाजजनों को लाभान्वित किया जा सके।
फेडरेशन के महासचिव श्री दोशी ने अपने प्रतिवेदन में फेडरेशन के शुरुआती दौर को याद करते हुए कहा कि हमारी शुरुआत छोटी थी, परंतु आज वट वृक्ष के रूप में तब्दील हो चुकी है।
फेडरेशन के पूर्व अध्यक्ष हेमचंद्र झंझरी एवं विमल अजमेरा ने भी सभा को संबोधित करते हुए फेडरेशन के कार्यों को जन जन तक पहुंचाने के संकल्प को दोहराया।
कार्यक्रम का सोहनलाल सुमति देवी सरावगी द्वारा ध्वजारोहण एवं दीप प्रज्वलन श्री अनिल मधु जैन एवं गणमान्य अतिथियों द्वारा करते हुए विधिवत शुभारंभ किया गया।
मंच पर शोभायमान पूर्व अध्यक्ष एवं विशिष्ट जनों का सम्मान किया गया।
महावीर ट्रस्ट के अमित कासलीवाल द्वारा विकलांग जनों को कैलीपर्स, साइकिल और बैसाखी का वितरण किया जाता है इस अवसर पर एक विकलांग भाई को कृत्रिम पैर भी लगाया गया।
फेडरेशन के प्रवक्ता संजीव जैन संजीवनी ने बताया कि कार्यक्रम में मौजूद अंजलि नगर पंचकल्याणक के अध्यक्ष मंत्री और कार्यकर्ताओं एवं जीनियस ग्रुप द्वारा दक्षिण अफ्रीका की सफल यात्रा के लिए ग्रुप के अक्षय कासलीवाल एवं अन्य कार्यों के लिए प्रबुद्ध जनों का सम्मान किया गया।
इस अवसर पर सामाजिक संसद के अध्यक्ष राजकुमार पाटोदी,धीरेंद्र कासलीवाल, दिलीप मेहता, अंशल पहाड़िया,सुमित लुहाडिया, कीर्ति पांड्या, सनत गंगवाल, संजय अहिंसा, प्रवीण पाटनी, संगीता विनायका, कमल अग्रवाल, सुशील पांडया, राजेंद्र सोनी व अन्य गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।
कार्यक्रम का संचालन फेडरेशन के महासचिव दिनेश दोशी एवं स्मिता गंगवाल ने व आभार व्यक्त कोषाध्यक्ष रमेश बड़जात्या ने किया।