श्री सम्मेद शिखर जी प्रकरण- नवबर्ष पर समस्त जैन समाज की पहली जीत





नई दिल्ली-1जनवरी नव वर्ष 2023 के पहले दिन, पहली बार देश के तीन महानगर दिल्ली, मुंबई और अहमदाबाद मे सड़कों पर उतर कर जैन समाज ने अपने तीर्थों की, संस्कृति की रक्षा के लिए, अपने अधिकारों के लिए,अपनी ताकत दिखाई और सारे दिन सभी राष्ट्रीय मीडिया मे छाए रहे l

हमारे तथाकथित सामाजिक नेताओं ने, राष्ट्रीय संस्थाओं के पदाधिकारीओं ने पहली बार देखा कि पूरी जैन समाज तो इन युवाओं के साथ खड़ी है, कोई बड़ी संस्था का नाम नहीं, कोई बड़ा नेता नहीं और सड़कों पर जन सैलाब उनकी आवाज़ बन कर उतरा हुआ है l
इसे कहते है जनता की आवाज़ और इस से साबित होता है कि अब समाज भी जाग चुकी है l और जब कोई सोई हुई समाज जागती है तो सत्ता हिल जाती है, समझदार को इशारा काफी होता है l

रात होने के पूर्व ही सरकार के प्रतिनिधि बनकर सांसद श्री मनोज तिवारी जी आंदोलन स्थल पर आए और उनके आश्वासन पर पंद्रह दिनों के लिए अनशन आंदोलन को स्थगित करने की घोषणा के साथ आठ दिवसीय अनशन समाप्त हुआ l जैन समाज की पहले चक्र की जीत हुई l
जानकारी के लिए बता दें कि -आश्वासन आया है
आदेश नही,15 दिन तक अनशन स्थगित हुआ है,
जबतक आदेश निरस्त नहीं होगा तब तक सभी को अपना यह जोश बरकरार रखना है। ग्रुप से जुड़े रहेंगे
क्योंकि संजय जैन जी ने कहा है केंद्र के विरुद्ध लड़ाई को 15 तारीख तक ब्रेक है लेकिन झारखंड सरकार के विरोध प्रदर्शन चालू रहेगा। लड़ते रहना है। रुकना नही। जय शिखरजी जय पारसनाथ।
