दिगंबर जैन समाज द्वारा भगवान श्री आदिनाथ जयंती मनाई गई।
इंदौर:- (16 मार्च,) आज जैन समाज के प्रथम तीर्थंकर भगवान 1008 श्री आदिनाथ का जन्म कल्याणक धूमधाम से संपूर्ण विश्व में मनाया गया। प्रातः काल समस्त दिगंबर जैन मंदिरों में अभिषेक शांतिधारा एवं पूजन का आयोजन किया गया एवं शाम को आरती एवं प्रवचन हुए।इसी परिपेक्ष में दिगंबर जैन समाज साउथ तुकोगंज द्वारा प्रातःकाल 6:00 बजे आदिनाथ जयंती की प्रभात फेरी में समस्त समाज जन ने शामिल होकर कार्यक्रम को एक भव्य रूप प्रदान किया सभी धर्मानुरागी बंधुगणों का उत्साह देखने लायक़ था ,प्रभात फेरी समवसरण मंदिर से निकलकर रतलाम कोठी, ढक्कन वाला कुआं होते हुए वापस मंदिर आई जहां आदिनाथ भगवान का अभिषेक किया गया।
समाज के संजीव जैन संजीवनी ने बताया कि भगवान के प्रथम कलश का सौभाग्य राजेंद्र जैन लुहाड़िया परिवार को प्राप्त हुआ व शान्तिधारा अशोक रानी डोसी एवं अक्षय रानी अजमेरा परिवार के द्वारा की गई , बहू मण्डल द्वारा अति मनोरम रूप से सजाया गया भगवान का पालना सर्वप्रथम झुलाने का अवसर श्री महेश जी कोटिया परिवार को मिला तथा आरती श्री राजेश जी गोधा परिवार के द्वारा की गई इसके पश्चात पंडित रतन लाल जी शास्त्री द्वारा प्रवचन हुए।कार्यक्रम के अंत में समाज जनों द्वारा समस्त श्रद्धालुओं को मिष्ठान फल एवं कई तरह की प्रभावना सामग्री का उत्साह पूर्वक वितरण किया गया इस अवसर पर महेंद्र जैन, अमित जैन, सावन पहाड़िया, मुकेश बाकलीवाल, संजय जैन,गौरव जैन देवेंद्र जैन सुमित लोहारिया, सुरेंद्र जैन एवं सैकड़ों समाज जन मौजूद थे।संजीव जैन संजीवनी इंदौर