दिगंबर जैन मंदिर में नवरात्रि महापर्व का आगाज, कलश स्थापना के साथ।
इंदौर:-(22 मार्च) गुड़ी पड़वा हिंदू नव वर्ष, के साथ नवरात्रि महापर्व प्रारंभ हो गया है इस अवसर पर मां पद्मावती की आराधना शांतिनाथ दिगंबर जैन बीस पंथी मंदिर मल्हारगंज में पूर्ण उत्साह से झंडारोहण एवं कलश स्थापना के साथ प्रारंभ हुई।कलश स्थापना का सौभाग्य संजीव स्मिता जैन को प्राप्त हुआ।
प्रसिद्ध भजन गायक मयूर जैन, किशोर जैन, संजय बड़जात्या, सुषमा बड़जात्या एवं अन्य गणमान्य भक्तों ने माता की शांति धारा एवं अभिषेक किए।
बीसपंथी दिगंबर जैन मान्यता के अनुसार नवरात्रि पर माता पद्मावती की आरती आराधना एवं अन्य कार्यक्रम मल्हारगंज स्थित मंदिर में किए जाते हैं इस वर्ष भी यह कार्यक्रम धूमधाम से और उत्साह से चल रहे हैं।
नवरात्रि के अवसर पर प्रातः काल शांतिधरा अभिषेक
एवं पूजन होगी एवं रात्रि में मंगलमय एवं संगीतमय आरती एवं गरबा का आयोजन रखा गया है।
इस अवसर पर अजय पाल टोंगिया, मनोज जैन, हेमंत जैन, हेमंत डोशी, धर्मेंद्र पाटनी, प्रिंसपाल टोंग्या, राजेश पंड्या, एवं बागवान पप्पू एवं राकेश उपस्थित रहे।
संजीव जैन संजीवनी