मंगल प्रवेश चातुर्मास हेतु श्रुताराधक संत क्षुल्लक श्री प्रज्ञांशसागर जी
परम पूज्य श्रुताराधक सन्त क्षुल्लक श्री प्रज्ञांशसागर जी गुरुदेव का चातुर्मास हेतु भजनपुरा दिल्ली में हुआ भव्य मंगल प्रवेश।
गोहाना सोनीपत से विहार करते हुए यमुना विहार दिल्ली से भजनपुरा वालों ने गुरुदेव की भव्य अगवानी की।
इस कार्यक्रम में बाहर से आए हुए अतिथियों की भी भारी मात्रा में उपस्थिति रही।
अगवानी के पश्चात् गुरु पूर्णिमा के शुभ अवसर पर पूज्य श्री द्वारा विभिन्न भजनों व मंत्रोच्चार के माध्यम से गुरु पूजन सम्पन्न कराई गई। उसके बाद गुरु भक्तों ने गुरु चरणों में भावभीने भजन निवेदित किए
और पुनः पुनः चातुर्मास करने की प्रार्थना की।