रेवाड़ी-महिला जैन मिलन पारस रेवाड़ी द्वारा हरियाली तीज का रंगारंग कार्यक्रम वीरांगना शिल्पी जैन के घर में आयोजित हुआ। आने वाले सभी बहनों का स्वागत रूपम जैन और स्वर्णालता जैन, नीलू जैन द्वारा तिलक और मांग टीका लगाकर किया गया। कार्यक्रम का मंच संचालन नीलू जैन द्वारा किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्ज्वलन,णमोकार मंत्र और मंगला चरण से हुई मंगलाचरण शैली जैन नीलू जैन और हर्षा जैन द्वारा किया गया।
ड्रेस कोड हरा रंग और हरी चूड़ियां और मांग टीका रखा गया सभी बहनें बहुत ही आकर्षक पोशाक और सोलह सिंगार में प्यारी लग रही थी
नीलू जैन और शैली जैन द्वारा सावन और तीज से संबंधित गेम कराए गए । विजेता निकिता जैन और स्वर्णलता जैन रही सभी ने तीज से संबंधित रंगारंग नृत्य प्रस्तुति की नृत्य हर्षिता जैन प्रिया जैन, निकिता जैन, रजनी जैन ,हर्षा जैन, द्वारा सावन की थीम पर ठुमके लगाए गए ।सभी ने अपनी अपनी सुंदर नृत्य प्रस्तुति की। तंबोला का गेम कराया गया जिसमें सुनीता जैन नेहा जैन श्रुति जैन और अनीता जैन विजेता रही। सभी महिलाओं को रैंप वॉक कराई गई।
तीज क्वीन की प्रतियोगिता कराई गई लगभग सभी महिलाएं सोलह सिंगार में तीज क्वीन बनकर आई थी ।
प्रतियोगिता में सोलह श्रंगार में रजनी जैन वाइफ ऑफ राहुल जैन विजेता बनकर तीज क्वीन बनी। उनको क्राउन पहना कर और पुरस्कार देकर सम्मानित किया। तीज का विशेष आकर्षण झूला रहा जिसमें सभी बहनों ने सावन के गीत के साथ झूला झूले और पारंपरिक गीत गाकर लुफ्त उठाया तत्पश्चात सभी ने लजीज स्वादिष्ट व्यंजन खाएं ।सभी को रिटर्न गिफ्ट में श्रृंगार का सामान दिया गया सभी ने हैप्पी तीज कहकर एक दूसरे को विदा किया सभी की मुस्कुराहट से वातावरण खुशनुमा था रूपम जैन, स्वर्णलता जैन, रजनी जैन, अनीता जैन, योगिता जैन, सीमा जैन ,सुचिता जैन, रेनू जैन, अंजलि जैन, कुसुम जैन, नीता जैन, क्षमा जैन, अंकिता जैन, सविता जैन, लवी जैन, सुमन जैन, बबिता जैन ,आदि सभी महिलाएं थी प्रोग्राम में तीज क्वीन और झूला मुख्य आकर्षण रहे।विजेताओं को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। समिति द्वारा आगे भी ऐसे ही त्योहार संबंधित आयोजन करते रहेंगे।