पाकिस्तानी पीएम इमरान ने पूर्व पीएम शरीफ की भैंसें कर दीं नीलाम
इस्लामाबाद। आर्थिक तंगी से निपट ने लिए पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान बडे़ जोर-शोर के साथ जुटे हुऐ हैं। जानकारी के अनुसार इस मुहिम में उनकी सरकार ने 27 सितम्बर को पीएम हाउस की आठ भैंसों की नीलामी कर डाली है। भैंसों की नीलामी से पाक के सरकारी खजाने में 23 लाख रुपये आये हैं। प्रधानमंत्री रहते नवाज शरीफ इन भैंसों को पीएम हाउस में लाए थे।
अगस्त माह में पाक की सत्ता संभालने वाले इमरान खान की सरकार भारी कर्ज और देनदारियों से जूझ रही है। इससे उबरने के प्रयास में इमरान प्रधानमंत्री की कुर्सी संभालने के बाद से ही सरकारी खर्चों में कटौती करने में जुटे हुए हैं। इसी प्रयास के तहत उन्होंने आलीशान प्रधानमंत्री आवास में रहने की जगह तीन कमरों के फ्लैट में महज दो नौकरों और दो गाड़ियों के साथ रहने का फैसला किया था।

अली ने कहा, “मैंने इस भैंस को नवाज शरीफ से लगाव की वजह से खरीदा है। इसके लिए तीन गुना ज्यादा रकम चुकाई। इस भैंस के लिए एक लाख 20 हजार रुपये की कीमत लगाई गई थी।”
नवाज शरीफ की पार्टी पीएमएल-एन के एक कार्यकर्ता फखर वारिश ने दो बछड़ों को चार लाख 85 हजार रुपये खरीदा।
सूत्रों के मुताबिक इमरान सरकार ने गत 17 सितंबर को पीएम हाउस की 61 लक्जरी गाड़ियों की नीलामी की थी। इससे करीब 20 करोड़ रुपये एकत्र हुए थे। सरकार इस्तेमाल नहीं हो रहे अपने चार हेलीकॉप्टरों की भी जल्दी नीलामी करेगी।