आवॉ (टोंक राजस्थान )-: एक और इतिहास रचा सुदर्शनोदय अतिशय तीर्थ क्षेत्र की धरा पर परम पूज्य मुनि पुंगव श्री सुधासागर जी महाराज श्री सत्संग के सत्संग के पावन सानिध्य में आज दिनांक 13 /10 /2018 को अखिल जैन प्रशासनिक अधिकारियों के गोष्टी का आयोजन किया गया जिसमें समस्त भारत के उच्च पदों पर आसीन आईएएस आईपीएस आर ए एस आधी प्रशासनिक सेवाओं पर उपस्थित बड़े बड़े अधिकारी मुख्य सचिव आज ही सभी पधारें और बहुत ही विशाल कार्यक्रम आयोजित किया गया पूज्य मुनि श्री के द्वारा आशीर्वचन में उनको कहा गया कि प्रशासनिक अधिकारियों का समाज के प्रति क्या दायित्व है।