पतंजलि के नये प्रोडक्ट्स लॉन्च, कपडे़ भी होंगे लॉन्च
नई दिल्ली: बाबा रामदेव ने दवाओं के साथ- साथ रीटेल प्रोडक्ट्स की सफलता के बाद अब पतंजलि डेयरी प्रोडक्ट्स की बिक्री शुरू कर दी है| दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में बाबा रामदेव ने पतंजलि के डेयर उत्पादों को लॉन्च किया ! यानी अब पतंजलि का दूध, दही, छाछ, पनीर बाज़ार में उपलब्ध है | बाबा रामदेव ने लॉन्चिंग के समय कहा कि पतंजलि दूध दो रुपये सस्ता है साथ ही साथ दूसरे मिल्क प्रोडक्ट भी सस्ते हैं | बाबा रामदेव ने कहा कि डेयरी के क्षेत्र में भी पतंजलि नया कीर्तिमान स्थापित करेगा|
बाबा का कहना है कि पतंजलि सोलर पैनल, पतंजलि दुग्ध अमृत, पतंजलि फ्रोज़न , पतंजलि दिव्य जल का भी लॉन्च किया है| हमारा यह दूध बिल्कुल शुद्ध है और अन्य ब्रांडों से 2 रू. सस्ता भी है|
बाबा रामदेव ने लॉन्चिंग के समय यह भी कहा कि हम दीपावली पर्व पर पतंजलि के परिधान (कपडे़) भी लॉन्च कर रहे हैं जिसमें 3000 से भी ज़्यादा उत्पाद होंगे|परिधान के इन उत्पादों में बच्चों से लेकर महिलाओं-पुरूषों के जींस, शादी के कपड़ों से लेकर धोती कुर्ता तक मिलेगा! उन्होंने कहा कि कपड़ों के क्षेत्र में हम विदेशी कंपनियों को टक्कर देंगे|