मौलवियों का बिजनेस बन गया है, हलाला-:निदा खान
नई दिल्ली -: हलाला जैसी अनेक कुरीतियों पर अपनी आवाज उठाने वाली निदा खान के खिलाफ ऑल इंडिया फैलान-ए-मदीना ने फतवा जारी करके उन्हें भारत छोड़ने को कहा है। बरेली के इमाम मुफ्ती खुर्शीद आलम ने निदा का हुक्का-पानी बंद कर दिया। नमाज पढ़ने पर रोक लगा दी है। साथ ही कहा, अगर निदा बीमार होती है तो उसे दवा नहीं दी जाएगी और अगर उसकी मौत होती है तो उसे कब्रिस्तान में दफन करने के लिए जगह नहीं दी जायेगी|
तीन तलाक और हलाला का विरोध कर मौलवियों के निशाने पर आई निदा खान ने कहा है कि हलाला को मौलवियों ने बिजनेस बना दिया है। निदा ने कहा कि बरेली में ऐसे हालात बन गए है कि वहाँ तालिबान बन गया है। यहाँ कब क्या हो जाएगा पता नहीं। निदा ने कहा कि वह जल्द ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलेंगे और मदद माँगेगी। बरेली के दरगाह आला हजरत खानदान की बहू निदा ने कहा कि मुझे इस्लाम से बेदखल करने वाले यह मौलवी कौन होते हैं।
गौरतलब है की पिछले कई दिनों से प्रधानमंत्री मोदी विपक्ष से तीन तलाक पर समर्थन माँग रहे थे। जिस पर कांग्रेस ने बीजेपी को समर्थन देने का ऐलान कर दिया। लेकिन, उसने मोदी सरकार के सामने एक अनोखी शर्त भी रखी है। महिला कांग्रेस की अध्यक्ष सुष्मिता देव ने कहा कि हम सरकार को तीन तलाक विधेयक पर समर्थन करेंगे। लेकिन उससे पहले उन्हें महिलाओं के लिए गुजारा भत्ता देने का ऐलान करना पड़ेगा। हालांकि यह शर्त इतनी अनोखी है कि इस पर लगता है मोदी सरकार का मानना मुश्किल है।