देना ,विजया और बड़ौदा बैंकों का होगा विलय
नई दिल्ली-: । देना, विजया और बड़ौदा बैकों का विलय प्रस्तावित है। सरकार ने इन बैंकों के विलय का निर्णय बैंकों की कर्ज देने की ताकत उबारने और आर्थिक वृद्धि के अंतर्गत किया है। बैकों के विलय होने पर बैंकों के बैकिंग सिस्टम में बदलाव के कारण ग्राहकों को परेशानी का सामना करना पड़ सकता है |
बैकों के विलय होने के कारण कई लोकल बैंक ब्राँच बंद हो सकती है। अर्थात किसी इलाके में तीनों बैंकों की ब्राँच हैं तो इनमें से दो ब्रांच बंद हो जायेंगी। जिसके चलते ग्राहकों की ब्राँच भी बदल सकती हैं ऐसी स्थिति में नई ब्राँच के IFSC और MICR कोड पर ध्यान रखना जरूरी है साथ ही साथ अकाउंट नंबर और कस्टमर आईडी भी बदल सकती है | सूत्रों के मुताबिक ग्राहक 6-12 महीनों तक मौजूदा चेक बुक इस्तेमाल कर सकते हैं।