केजरीवाल सरकार ने धनतेरस व दीपावली की पूर्व संध्या पर दिया सिग्नेचर ब्रिज का तोहफ़ा
दिल्ली वासियों के साथ- साथ दिल्ली आने -वाले यात्रियों को भी मिलेगी “माथा ठोंक जाम” से मुक्ति -पी.एम.जैन
नई दिल्ली -4 नवम्बर!! केजरीवाल सरकार ने भगवान राम के वनवास से वापिस वाले दिनों यानी धनतेरस व दीपावली की पूर्व संध्या पर ही सिग्नेचर ब्रिज का उद्घाटन करके दिल्ली वासियों को सिग्नेचर ब्रिज जैसा राहत भरा उपहार दे दिया है|

सिग्नेचर ब्रिज का मुख्य आकर्षण उसका मुख्य पिलर है जिसकी ऊँचाई 154 मीटर है| पिलर के ऊपरी भाग में चारों तरफ शीशे लगाए गये हैं लिफ्ट के जरिए जब लोग यहाँ पर पहुँचेंगे तो उन्हें दिल्ली का टॉप व्यू देखने को मिलेगा जोकि दिल्ली में किसी भी इमारत की ऊँचाई से अधिक होगा यानी कुतुबमीनार से अधिक ऊँचा है |
यह ब्रिज पर्यटकों के लिए एक खास आकर्षण का केंद्र बनेगा| ब्रिज पर 15 स्टे केबल्स हैं जो बूमरैंग आकार में हैं| ब्रिज का 350 मीटर भाग बगैर किसी पिलर के रोका गया है| ब्रिज की कुल लम्बाई 675 मीटर चौड़ाई 35.2 मीटर है|
