राष्ट्रीय एकता संतसमागम में पहुँचे उपाध्याय श्री गुप्तिसागर जी महाराज

देश के सभी जगह के साधूओ ने महाराज श्री का बारी बारी से आशीर्वाद लिया। जगत गुरु शंकराचार्य, मंडलेस्वर, महा मंडलेस्वर,स्वामि जितेंद्रानंद, आचार्य अविचल दास, स्वामि रामानन्दआचार्य , महंत नरेंद्र गिरी, ओम् प्रकाश जी सिंगल,पीठाधिस्वर महंत ज्ञान देव जी व जय भगवान गोयल जी आदि थे।-
पवन जैन गोधा (सोशल- मीडिया फेसबुक)