जयपुर-: 15 दिसम्बर!! राजस्थान नवनिर्वाचित काँग्रेस पार्टी को किसानों का कर्जा मॉफ करने के लिए लगभग 100 हजार करोड़ रुपये चाहिए क्योंकि राजस्थान में लगभग 60 लाख किसान कर्जदार हैं। काँग्रेस ने चुनाव से पहले सभी किसानों का 10 से 11 दिनों में कर्जा मॉफ करने का दावा किया था। अब देखने की बात यह होगी कि सरकार बनने के बाद सरकार अपना वादा पूरा करती है या नहीं या फिर कांग्रेस की
जुमलेबाजी के तहत राजस्थान का किसान “कर्जामॉफ” सूखे की मार झेलेगा| सूत्रों के मुताबिक पता चला है कि सरकारी खजाने की हालत को देखते हुए यह आसान नहीं है। सरकार खुद ही कर्ज में डूबी हुई है।
जानकारी के लिए बता दें कि राजस्थान सरकार ने पहली बार किसानों का कर्ज मॉफ वर्ष 2008 में किया था। पचास हजार रुपए तक के लोन मॉफ करने के लिए सरकार के पास बजट नहीं था जिसके लिए भी सरकार ने अपेक्स बैंक को मात्र दो हजार करोड़ रुपए देने का प्रावधान किया था।