नेशनल फुटबॉल खिलाड़ी प्रीति बीमार, आर्थिक तंगी के कारण अब कोई नहीं दे रहा साथ
शोहरत पर ताली बजाना और परेशानी में मुँह मोड़ लेने जैसी कुरीति की शिकार बनती जा रही है प्रीतिकटिहार (बिहार) 11 अगस्त!! देश का नाम रोशन करने वाली, तीन बार नेशनल स्तर पर फुटबॉल में बिहार को शोहरत दिलाने वाली खिलाडी प्रीति काफी बीमार हैं |आर्थिक तंगी के दौर से गुज़र वाले प्रीति के परिवार के पास इलाज कराने के लिए पैसे नहीं है जिसके चलते परिजन बेटी के इलाज के वास्ते लोगों से गुहार लगा रहे हैं|
झोपडी में रहने वाली और कटिहार गाँधी विद्यालय के इस छात्रा का सपना है कि यह भविष्य में देश के लिए महिला फुटबॉल में भारत की तरफ से प्रतिनिधित्व करे| सूत्रों के मुताबिक प्रीति तीन बार नेशलन खेल में बिहार प्रदेश का सम्मान बढ़ा चुकी हैं लेकिन आज वह अज्ञात बीमारी के दौर गुजर रहीं हैं | सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार चाय बेचकर किसी तरह परिवार चलाने वाले प्रीति के माता -पिता का कहना है कि प्रीति को सरकारी अस्पताल में भर्ती भी करवाया गया था लेकिन मामूली इलाज के बाद अस्पताल से उसकी छुट्टी कर दी गई लेकिन अब फिर से उनकी बेटी बीमार हो गई है, तेज बुखार के साथ -साथ शरीर कमजोर पड़ता जा रहा है| प्रीति के माता -पिता पैसे की तंगी कारण काफी परेशान हैं वहीं प्रीति कहना है कि वह ठीक होना चाहती है और फिर से फुटबॉल खेल में देश व प्रदेश का नाम ऊँचा करना चाहती हैं।
