दुनियाँ में कोई भी खिलाड़ी परिवार की मद्द के बिना आगे नहीं बढ़ सकता -: कबड्डी खिलाड़ी “विकास काले”

महाराष्ट्र के निवासी विकास काले ने कहा कि शुरूआती दिनों के दौरे में उनके घरवालों ने इस खेल में जाने से मना किया था परन्तु बाद में कमाई का जरिया बनता देख उन्होंने भी समर्थन देना शुरू कर दिया। सूत्रों के मुताबिक उन्होंने बताया, ‘शुरुआत में घरवालों ने मना किया था| कॉन्ट्रैक्ट पर खेलने के बाद आर्थिक हालात में जब सुधार हुआ, तब घरवालों ने भी मेरा समर्थन करना शुरू कर दिया।’

जानकारी के लिए बता दें कि विकास काले महाराष्ट्र के घोड़ेवाल गाँव के निवासी हैं उन्होंने 18 साल की उम्र में कबड्डी के खेल का अभ्यास शुरू किया था।