कोरोना राहत सेवा👉 Aaशा संगठन ने गरीब परिवारों को बाँटी खाद्यसामग्री


आज पुनः Aaशा (आशा) ®संगठना ने सर्वे कर कुछ परिवारों को सूखी खाद्यसामग्री राशन वितरण कर गरीब परिवारों की चिंता की गई ।
लोगों से घरों के अन्दर ही रहने की अपील की तथा संकट की घडी मे लोगों को भरोसा दिलाया कि वो अकेले नहीं है, Aaशा® संगठना आपके साथ हैं वह आप सबकी हर संभव मदद के लिए तत्पर हैं कोई भी परिवार को भूखा नहीं सोने दिया जायेगा ।
आप सभी शासन प्रसाशन का साथ दें,उनके बताए हुऐ निर्देशो का नियमसा पालन करें । बार बार साबुन से हाथ साफ करें, एक दूसरे के बीच दूरी बना कर सामाजिक सोशल डिसटेशिंग का पालन करें ।
आज के अभियान में बस स्टैंड पर बने सरकारी चैक पोस्ट के के कर्मचारियों के हाथों गरीबों को राशन सामग्री का वितरण कराया गया,साथ ही संगठना के कार्यकर्ताओं द्वारा जानवरों को भी भूसा आदि व्यवस्था की गई ।
आप सभी देश वासियों से भी संगठन अपील कर्ता हैं कि इस संकट की घडी मे मूक पशु पक्षियों पर भी जीव दया भाव बना कर सेवा करें।
👉संदीप जैन “शिवपुरी” बडागाँव
महासचिव👉Aaशा ®संगठना(मध्यप्रदेश)
