दिगम्बर जैनमुनि नयन सागर के खिलाफ कोर्ट के आदेश पर हुई एफआईआर दर्ज
नई दिल्ली -: 22 नवम्बर!! जिला गाजियाबाद के थाना इंदिरापुरम में दिगम्बर जैन मुनि नयन सागर उर्फ संजय जैन के खिलाफ धोखाधड़ी एवं सामाजिक भावनाओं को आहत पहुँचे के मामले में एफआईआर कोर्ट के आदेश पर अब दर्ज हुई है | दरअसल चतुर्मास के शुरूआती चरण में ही एक युवती के साथ एक वीडियो वायरल हुआ था
जिसमें दिगम्बर जैनमुनि “नयन सागर” के नाम से जैन समाज के बीच रम रहे संजय जैन का था| युवती के साथ वायरल वीडियो में देखा गया कि वह जैनमुनियों के नियमानुसार अनुचित और अशोभनीय था|
सूत्रों के मुताबिक इंदिरापुरम समाज के गणमान्य व्यक्ति महीम जैन का आरोप है कि उन्होंने इंदिरापुरम पुलिस, एसएसपी और डीएम से शिकायत की थी, लेकिन इसके बावजूद भी एफआईआर नहीं दर्ज हुई। तब उन्होंने कोर्ट में अर्जी डाली थी। कोर्ट के आदेश के बाद जैन मुनि के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज हुई है।
पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी के अनुसार “नयन सागर” नामक संजय जैन पर धारा 420, 406, 295, 295 ए, 296 और 120 बी लगाई गई हैं।
अदालत के आदेश पर जैन मुनि नयन सागर महाराज के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई है। मामले की जाँच की जा रही है। जाँच के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी।