पाकिस्तानियों को अजमेर शरीफ आने की नहीं मिले अनुमति

पाकिस्तान की इस कायराना हरकत को लेकर आगे उन्होंने कहा कि👉भारत सरकार अब आगामी अजमेर शरीफ उर्स में किसी भी पाकिस्तानी जत्थे को भारत आने की अनुमति न दे। सूत्रों के मुताबिक दरगाह दीवान ने पाकिस्तान हुकूमत पर आरोप लगाते हुए आगे कहा कि👉 पाकिस्तान अपने यहाँ से भारत भेजने वाले जत्थे में खुफिया एजेंट भी भेजता है जिसके जरिए वह कई गुप्त जानकारियाँ भी हासिल करता है! जोकि देश की सुरक्षा व्यवस्था के लिए खतरनाक है|


