टूण्डला -: धर्म नगरी जारखी में दूसरी बार आचार्य गुरुवर 108 श्री विद्यासागर गुरुदेव के आशीर्वाद से ब्रह्मचारणी मानी दीदी (झांसी) के सानिध्य में दिनांक 12-02-2020 दिन बुधवार को देवाधिदेव 1008 श्री पद्मप्रभु भगवान का निर्वाण महोत्सव बड़े ही धूमधाम से मनाया जा रहा है । सभी धर्म प्रेमी बंधुओ से निवेदन है कि अधिक से अधिक संख्या में पधार कर महोत्सव तथा 1008 भगवान महावीर ( थाल वाले बाबा ) के दर्शन कर धर्म लाभ जरूर लेवें।।
विशेष सूचना – सभी धर्म प्रेमी बंधुओ के आने वा जाने के लिए निःशुल्क बस की व्यवस्था की गयी है।। अधिक जानकारी के लिए नीचे दी गयी पत्रिका को पूरा जरूर पढ़ें तथा जानकारी हेतु पत्रिका पर दिए गए मोबाइल नम्बर पर सम्पर्क कर सकते है ।।
( सकल दिगम्बर जैन समाज जारखी सभी धर्म प्रेमी बंधुओ का हाथ जोड़ स्वागत करती है )