दिगंबर जैन समाज,महावीर ट्रस्ट के सेंटर पर 51000 डोज़ का जश्न केक काटकर मनाया गया।
इंदौर:- कोरोना से बचाव का एकमात्र उपाय पूर्ण टीकाकरण है आप सभी को अपने परिवार के सदस्यों,पड़ोसियों और स्नेही जनों को इस हेतु प्रेरित करना चाहिए।
यह बात महावीर ट्रस्ट कार्यालय पर विगत 145 दिन से चल रहे वेक्सिनेशन सेंटर पर रविवार को 51 हजार वैक्सीन डोज
एवं इंदौर शहर में 50 लाख डोज पूर्ण होने पर आयोजित कार्यक्रम में बोलते हुए इंदौर शहर काजी डॉ. इशरत अली ने कहीं।
उन्होंने कहा कि जैन समाज, प्रत्येक धर्म व वर्ग के व्यक्तियों के लिए तन मन धन से सदेव सहयोग करती है जब भी कोई सहयोग एवं दान की बात आती है,जैन समाज सदैव आगे रहती है।
इस अवसर पर इंदौर शहर के टीकाकरण के मुख्य समन्वयक डॉ अनिल भंडारी ने कहा कि जिस प्रकार स्वच्छता में इंदौर को आप सभी ने नंबर वन का दर्जा दिलवाया है उसी प्रकार पूर्ण टीकाकरण करके संपूर्ण विश्व को प्रेरित करें।
महावीर ट्रस्ट के पुष्पा प्रदीप कासलीवाल एवं बाहुबली पांड्या ने पूर्ण टीकाकरण के लिए पूर्ण सहयोग करने का आश्वासन देते हुए प्रशासन को बधाई दी।
महावीर ट्रस्ट के अमित कासलीवाल संजीव जैन संजीवनी एवं राकेश विनायका ने बताया कि इस अवसर पर केक काटकर जश्न मनाया एवं पूर्ण टीकाकरण की जागरूकता के लिए विशाल मानव शृंखला बनाई।
इंदौर शहर में महावीर ट्रस्ट के इस सेंटर पर सुबह 8:00 बजे से रात्रि 10:00 बजे तक टीकाकरण किया जाता है।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि डॉ इशरत अली, शहर काजी इंदौर एवं शहर टीकाकरण समन्वयक डा अनिल भंडारी,प्रभारी डॉ तरूण गुप्ता ने अपने उद्बोधन में जैन समाज एवं उसकी संस्था महावीर ट्रस्ट व पुष्प ग्रूप द्वारा किए जा रहे वैक्सीनेशन कार्य में योगदान के लिए प्रसन्नता व्यक्त की।
कार्यक्रम में महावीर ट्रस्ट के अध्यक्ष अमित कासलीवाल, महामंत्री बाहुबली पंड्या, दिगंबर जैन सोशल ग्रुप फेडरेशन के पूर्व अध्यक्ष विमल अजमेरा, हेमचंद झांझरी, सामाजिक संसद के महामंत्री सुशील पंड्या ने भी अपने विचार व्यक्त किए ।
कार्यक्रम के पश्चात पूर्ण टीकाकरण की जागरूकता के लिए रीगल चौराहे से एमजी रोड की ओर एक मानव श्रृंखला का निर्माण किया गया इसमें वेक्सीन केप्सूल ,डिजनी, मिकी डॉनल्ड आदि कार्टून के ड्रेस में प्रदर्शित किया गया जिसने सभी को आकर्षित किया।
इसमें मुस्लिम समाज से शहर क़ाज़ी ,दाऊदी बोहरा समाज से बुरहानुद्दीन शकरूवाला , खालसा खेल अकादमी के सदस्य, इंदौर रिटेल ट्रेडिंग केमिस्ट के मनीष पाटनी, सुनील जैन के साथ टीकाकरण में कार्यरत नर्सिंग स्टाफ़, डॉक्टर, एवं वकील राजनेता आदि, ने टीकाकरण की जागरूकता के लिए पोस्टर प्रदर्शित किए।
फेडरेशन के राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष रमेश बड़जात्या,रीजन अध्यक्ष सनत गंगवाल ,पुष्प ग्रूप अध्यक्ष अतुल गोइल , गिरीश रारा ,रितेश जैन ने अतिथियों का स्वागत किया ।
मानव श्रृंखला को व्यवस्थित संयोजित करवाने में आशीष जैन सूतवाले, पंकज जैन, रितेश जैन, मनीष जैन, ऋषभ जैन, अखिलेश जैन, रतन जैन, मयंक काला एवं पुष्प ग्रुप के अन्य पदाधिकारीगण ने सहयोग किया।
दिग जैन समाज से डॉ अनुपम जैन ,राजेंद्र सोनी , संजीव जैन जैन,मनोहर झंझरी ,कीर्ति पंड़या ,होलास सोनी ,आशा सोनी , अनिल भोजे ,कुशलराज जैन पमपम ,राजीव जैन , डॉ जैनेंद्र जैन , अक्षय जैन कासलीवाल, विपुल बाँझल व गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे ।
कार्यक्रम का संचालन टीकाकरण केंद्र के मुख्य समनवयक श्री राकेश जैन विनायका ने किया एवं आभार संजीव जैन संजीवनी ने व्यक्त किया।