शिवपाल सिंह यादव की पार्टी को सिंबल अभिलाषा
नई दिल्ली -: उत्तर प्रदेश में कुछ दिन पहले समाजवादी पार्टी से अलग हुए मुलायम सिंह यादव के छोटे भाई शिवपाल सिंह यादव ने अपनी नई पार्टी बनाने का दावा किया था। उन्होंने पहले अपनी नई पार्टी का नाम समाजवादी सेकुलर मोर्चा रखा था। लेकिन बाद में इसका नाम बदलकर प्रगतिशील समाजवादी पार्टी (पीएसपी) रखा अब सुनने में आ रहा है कि उन्होंने ने पार्टी का नाम प्रगतिशील समाजवादी पार्टी लोहिया(पीएसपीएल) रखा है| शिवपाल सिंह यादव लोकसभा 2019 में इसी पार्टी से अपने उम्मीदवारों को चुनाव मैदान में उतारेंगे।
शिवपाल सिंह यादव ने अपनी पार्टी का रजिस्ट्रेशन निर्वाचन आयोग में करवा दिया है। उन्होंने निर्वाचन आयोग से अपनी पार्टी के लिए कार, मोटरसाइकिल या चक्र जैसे सिंबल देने का अनुरोध किया है। कहीं ऐसा तो नहीं कि, शिवपाल सिंह यादव ने सोचा हो कि, हम जिस पार्टी से अलग हुए हैं उसका चुनाव चिन्ह साइकिल है। तो उससे कहीं ज्यादा मजबूत और तेज दौड़ने वाला चुनाव चिन्ह हमारी पार्टी को मिले। इसीलिए उन्होंने कार तथा मोटरसाइकिल जैसा सिंबल का निर्वाचन आयोग से अनुरोध किया है| उपरोक्त कथन के तहत उनके चुनाव चिन्ह पर जल्द फैसला होने की उम्मीद है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, सेकुलर मोर्चा बनाने से पहले शिवपाल सिंह यादव ने पहले प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के नाम से ही निर्वाचन आयोग में पंजीकरण करवाया था। सूत्रों के मुताबिक शिवपाल सिंह यादव 24 सितंबर को अपनी पार्टी के पंजीकरण के मामले में निर्वाचन आयोग गए थे। फिलहाल इंतजार इस बात का है कि, लोकसभा चुनाव 2019 में साइकिल, मोटरसाइकिल ,कार इन में से कौन आगे निकलता है। इसके लिए इंतजार करना होगा।