जब हम नौकरी करते है चाहे वह किसी भी क्षेत्र की नौकरी हो तब हम यही चाहते है कि पदौन्नति(Promotion) नौकरी में होती रहे और जब नौकरी में पदौन्नति नही हो पाती तब हम दुखी भी रहते है कैरियर की तरफ से।कुंडली का दसवां भाव नौकरी और कार्यक्षेत्र का है तो 11वा भाव उन्नति का है इसके अलावा उच्च के ग्रह और राजयोग पदौन्नति कराते है।
अब कुंडली मे दसवाँ भाव और दसवे भाव स्वामी बलवान होकर 11वे भाव या 11वे भाव स्वामी से सम्बन्ध बनाकर बैठे हो या फिर दसवे भाव में या दसवे भाव स्वामी के साथ कुंडली मे अच्छा राजयोग बन रहा है तब पदौन्नति होने की स्थिति बनती है बाकी दसवे भाव मे बैठें ग्रह उच्च होकर पदौन्नति देते है अब जब दसवे भाव और दसवे भाव स्वामी की महादशा या अन्तर्दशा शुरू होगी जींवन में तब नौकरी में पदौन्नति होगी अगर दसवे भाव या दसवें भाव स्वामी की अन्तर्दशाये समय समय पर आ रही है कुंडली मे तब जल्दी जल्दी पदौन्नति होगी या होती रहेंगी।अब कुछ उदाहरणों से समझते है कब कब होगी या कब होगी पदौन्नति आदि।।
उदाहरण_अनुसार_कर्क_लग्न1:-
कर्क लग्न में मंगल उच्च होकर बैठा हो राजयोग बनाकर या दसवे भाव मे ग्रह राजयोग बनाकर बैठे है तब पदौन्नति होगी इसके अलावा यहाँ दसवे भाव स्वामी मंगल का सम्बन्ध 11वे भाव स्वामी शुक्र से है या 11वे भाव से है तब भी नौकरी में पदौन्नति होगी।अब जब दसवे भाव या दसवे भाव स्वामी की दशा अन्तर्दशाये आएगी तब पदौन्नति या नौकरी में उच्च पद की प्राप्ति हो जाएगी।। उदाहरण_अनुसार_वृश्चिक_लग्न2:- वृश्चिक लग्न में दसवे भाव स्वामी सूर्यदेव बलवान होकर यहाँ राजयोग बनाकर बैठे हो या फिर 11वे भाव स्वामी बुध के साथ बैठे हो क्योंकि 11वा भाव और राजयोग उन्नति देता है तब पदौन्नति होगी जब दसवे भाव स्वामी सूर्य या दसवे भाव सम्बन्धी ग्रहो की महादशा अन्तरर्दशा शुरू होगी जींवन में।। उदाहरण_अनुसार_धनु_लग्न3:- धनु लग्न में दसवे भाव स्वामी बुध मजबूत होकर राजयोग बनाकर बैठे है या 11वे भाव स्वामी शुक्र के साथ बुध सम्बन्ध बनाकर बैठे है और बुध मजबूत स्थिति में है कुंडली मे तब कैरियर में अच्छी सफलता और जब दसवे भाव संबंधी महादशा अन्तर्दशाये आएगी तब तब पदौन्नति होगी। अब अगर पदौन्नति के योग है लेकिन दसवाँ भाव और दसवे भाव मे किसी तरह के अशुभ योग बने हुए है या दसवाँ भाव कमजोर स्थिति में है तब पदौन्नति बार बार रुकेंगी या पदौन्नति नही हो पाएगी ऐसी स्थिति में पदौन्नति के योग है कुंडली मे तब उपाय करने से ही पदौन्नति हो पाएगी।।