” दूसरों से क्षमा मांगने से पहले स्वयं से क्षमा मांगे” पंडित रतन लाल शास्त्री
आपने क्रोध करके अपने आप का सबसे ज्यादा नुकसान किया है उसके लिए सबसे पहले स्वयं से क्षमा माँगना चाहिए। क्षमा दूसरों के द्वारा दी जाने वाली नहीं वरन स्वयं को अंगीकार करने वाली भावना है दूसरा क्षमा करें या ना करें हमें उसे क्षमा कर देना चाहिए।
आज पर्वाधिराज पर्युषण के प्रथम दिन “उत्तम क्षमा” पर प्रवचन करते हुए पंडित रतन लाल शास्त्री ने दिगम्बर जैन समवसरण मंदिर तुकोगंज पर कही।
उन्होंने कहा कि
दूसरे को प्रभावित करना या दूसरे से प्रभावित होना इस बात की निशानी है कि आपमें क्षमा का अभाव है।
क्षमाशील व्यक्ति ना तो किसी को प्रभावित करता है और ना ही किसी से प्रभावित होता है।
हम देखते हैं कि नदी, नहर या कुए का पानी हो, वह आपस में शीघ्रता से मिल जाते हैं परंतु व्यक्तियों को आपस में मिलाप करने में बड़ी असुविधा होती है व्यक्तियों को एक दूसरे से पानी की तरह प्रीति करनी चाहिए।
जो व्यक्ति तुम्हारे गले में माला डालने आया था, वह तुम्हारे क्रोध करने के कारण तलवार और भाला लेकर खड़ा हो जाता है।
जिसका ह्रदय क्षमा को प्राप्त करता है वह सिद्ध शिला तक पहुंचता है।
पृथ्वी के क्षमाभाव के कारण ही बड़े-बड़े भवन और महल बन पाते हैं हर गड्डे खोदने वाले को पृथ्वी सहन करती है।
समाज के संजीव जैन संजीवनी ने बताया कि इस अवसर पर रानी अशोक दोशी, एमके जैन, अमित शाह, मनोज बाकलीवाल सुनील जैन मीना बाकलीवाल आदि मौजूद थे।
तुकोगंज दिगंबर जैन समाज द्वारा, बाहर से आकर इंदौर में अध्ययनरत जैन छात्र-छात्राओं के लिए, सात्विक भोजन की निशुल्क व्यवस्था की गई है इसका लाभ आज प्रथम दिन करीब ढाई सौ छात्र छात्राओं ने उठाया।
〰〰〰〰〰〰〰〰〰〰
पार्श्वनाथ दिगंबर जैन अतिशय क्षेत्र दयोदय गौशाला, प्रतिभास्थली उज्जैन रोड पर आज शांति धारा, अभिषेक के साथ-साथ श्रद्धालुओं ने उत्तम क्षमा धर्म का विधान किया।
दयोदय ट्रस्ट के अशोक दोशी, संजीव जैन एवं सुनील जैन छत्रपति ने बताया कि इस अवसर पर वीरेंद्र जैन, अनिल मीना रावत, सुरेंद्र जैन व अन्य श्रद्धालु मौजूद थे।
चित्र इसी अवसर के।
〰〰〰〰〰〰〰〰〰〰〰
कल का दिन उत्तम मार्दव धर्म का दिन है।
〰〰〰〰〰〰〰〰〰〰〰
स्थानीय कांच मंदिर पर सुबह शांति धारा, अभिषेक दिगंबर जैन सामाजिक संसद के युवा साथियों द्वारा भक्ति भाव के साथ किया गया।
इस अवसर पर प्रिंसपाल टोंग्या, अर्पित जैन वाणी भूषण, रितेश पाटनी, निलेश गोधा, मनीष जैन आदि उपस्थित रहे।
〰〰〰〰〰〰〰〰〰〰
संजीव जैन संजीवनी
चित्र :- दयोदय ट्रस्ट उज्जैन रोड पर हुए कार्यक्रम के।