दिगंबर जैन मंदिरों के नजदीक बाटेंगे, जीवनदायिनी संजीवनी मास्क।
जैन समाज के एक विद्यार्थी होस्टल को कोविड-19 का 65 बेड का सेंटर बनाने के लिए, प्रशासन से किया निवेदन।
इंदौर:- संपूर्ण जैन समाज, भगवान महावीर की जन्म जयंती 25 अप्रैल को गरिमा पूर्ण व सादगी से कोरोना गाइडलाइन के साथ मनाएगा।
दिगंबर जैन समाज, सामाजिक संसद द्वारा प्रतिवर्ष कांच मंदिर से स्वर्ण रथ में भगवान महावीर की शोभायात्रा पिछले 100 से अधिक वर्षों से निकाली जा रही थी परंतु विगत वर्ष से यह परंपरा, वर्तमान महामारी को देखते हुए थम सी गई है।
समाज के अध्यक्ष राजकुमार पाटोदी सचिव सुशील पंड्या, राजेंद्र सोनी संजीव जैन संजीवनी, धीरेंद्र कासलीवाल ने बताया कि जैन समाज सामाजिक संसद, द्वारा सर सेठ हुकुमचंद जी की जबरीबाग नसिया में स्थित विद्यार्थी हॉस्टल को 65 बिस्तरों का कोविड-19 सेंटर बनाने हेतु निवेदन किया है। भोजन व्यवस्था भी समाज जन की ओर से की जाएगी।
वर्तमान दौर में इस वर्ष महावीर जयंती पूर्ण उत्साह उमंग के साथ, सादगी पूर्ण ढंग से मनाई जाएगी। आयोजन की बचत की संपूर्ण राशि, कोविड-19 की रोकथाम के लिए अस्पतालों एवं प्रशासन को उपयोगी उपकरण खरीदने के लिए दी जाएगी। महावीर जयंती के अवसर पर सभी जैन मंदिरों के नजदीक, चौराहों पर, जन सामान्य के लिए मास्क का वितरण किया जाएगा।
समाज के नवीन जैन गाजियाबाद, एमके जैन, अमित प्रदीप कासलीवाल, ऋषभ पाटनी, कमलेश कासलीवाल,देवेंद्र सोगानी, संगीता काला, साधना जैन, प्रीति मोदी, मनोहर झाँझरी, संजय जैन अहिंसा, मनोज सेठी, डॉ जैनेन्द्र जैन व अन्य सभी समाज जनों ने भी समाज से अपील की है कि दान की राशि का उपयोग अपने नजदीक के अस्पतालों में आवश्यक सामग्री देने में करें और महावीर की “जियो और जीने दो” की शिक्षा को साकार करें।
सभी समाज जन प्रशासन की गाइडलाइन का पालन करते हुए,अपने अपने घरों की छत/गैलरी अथवा दरवाजों पर केशरिया रंग का या जैन ध्वज लगाएंगे।
25 अप्रैल की सुबह सभी समाज जन अपने घरों पर मंगल दीप प्रज्वलित कर संपूर्ण विश्व के कल्याण हेतु मंगल कामना करेंगे।
नगर के सभी मंदिरों में सिर्फ दो व्यक्ति पूर्ण सावधानी के साथ, भगवान महावीर का अभिषेक व पूजन कर जन्म कल्याणक मनाएंगे, अन्य सभी अपने घरों के अंदर भगवान महावीर के फोटो के सामने रंगोली बनाकर, सात्विक कपड़े पहन कर, अष्ट द्रव्य के थाल सजाएगे और भगवान महावीर की पूजा अर्चना व आरती संपन्न करेंगे।
ततपश्चात सभी समाज जन छत पर पक्षियों के लिये दाना-पानी रखेंगे एवं दिन में पशुओं के लिये चारा-पानी का प्रबन्ध करेंगे।
सायंकाल मंदिरों में मंगल आरती व भक्तामर महास्त्रोत दो या तीन व्यक्तियों द्वारा एवं बाकी लोग अपने अपने घरों में पूर्ण श्रद्धा से इसका आयोजन करेगे।
जैन टी व्ही चैनलों पर दिगम्बर जैन साधुओं के निर्देशन में करवाए जा रहे, भगवान महावीर की शांति धारा अभिषेक व पूजन का जीवंत प्रसारण किया जाएगा इस दौरान समाज जन अपने अपने घरों में इन क्रियाओं में भी भाग लेंगे।
दिगंबर जैन समाज सामाजिक संसद के अध्यक्ष राजकुमार पाटोदी व संजीव जैन “संजीवनी” ने बताया कि सामान्य परिस्थितियों में आयोजित जलूस और वात्सल्य भोज, की बचत राशि से जरूरतमंद परिवारों एवं अस्पतालों के लिए आवश्यक उपकरण वितरित की जाने की भी योजना है ।