बीसपंथी दिगंबर जैन मंदिर में नवरात्रि उत्सव का ध्वजारोहण व कलश स्थापना।



इसके बाद माता की चौकी की स्थापना अभिषेक शांतिधारा एवं पूजन, संगीतकार पंकज जैन एवं टीम के मधुर संगीत के साथ हुई।
इस अवसर पर संजय सुषमा बड़जात्या, हेमंत दोशी, अजय पाल टोंगिया, राजेश पंड्या, धर्मेंद्र पाटनी, राकेश जैन व सैकड़ों श्रद्धालु मौजूद थे।
नवरात्रि के दौरान प्रतिदिन माता जी की आरती एवं गरबा का आयोजन मंदिर प्रांगण में रात्रि 8:30 बजे से किया जाएगा।
एवं प्रतिदिन सुबह अभिषेक पूजन शांति धारा एवं आरती का आयोजन भी किया जाता है।
संजीव जैन संजीवनी इंदौर