*कुण्डलपुर विद्वत्-पत्रकार महासम्मेलन में अ.भा.जैन पत्र संपादक संघ की विशेष सहभागिता*


डा.फूलचंद प्रेमी-वाराणसी, डा.शरदचंद-नांदेड,डा.आशीष जैन-शाहगढ़,पं.विनोद कुमार- रजवांस,पं.सनत कुमार- रजवांस,पं.विजय कुमार जैन-मुम्बई,शैलेन्द्र जैन-लखनऊ, योगेन्द्र जैन-दिल्लीअनुज जैन-मेहमूदाबाद,डा.अल्पना जैन-मालेगांव,डा.सुशील जैन-कुरावली,श्री अजित बंसल-जयपुर,श्री मयंक जैन-अलीगढ़,पं.अशोक शास्त्री इन्दौर,डा.ऋषभ जैन शास्त्री ललितपुर,श्री चंद्रेश जैन शास्त्री भोपाल,श्री जिनेश कोठिया दिल्ली,श्रीमती पारुल जैन दिल्ली,श्री कमल हाथीशाह भोपाल,श्रीमती सुशीला सालगिया – इन्दौर,डा.कल्पना जैन नौएडा,श्रीमती दीप्ति जैन,ललितपुर आदि सम्मलित हुए।उद्घाटन सत्र में चित्र अनावरण व दीप प्रज्वलन में डा.चीरंजीलाल बगडा,डा.अखिलबंसल,डा.राजीव प्रचण्डिया तथा डा.ज्योति जैन की सहभागिता रही। सभी सदस्योंं ने अभिषेक कर पुण्यार्जन किया।इषी क्रम संघ के उत्तर प्रदेश संयोजक शैलेंद्र जैन(लखनऊ) ने (विहिप) मा हुकुम चंद जी(सांवला) एवं अहिंसा चैनल के निदेशक त्रिलोक जी(ताऊ) को अपनी प्रसिद्ध पुस्तक भारतनामा भारत का नामकरण की प्रति एवं भारत का स्मृति चिंह भेंट की। काफी समय से कोविड के कारण रुकी संगोष्ठियों का आरम्भ हुआ और काफी संख्या मे पधारे पत्रकार साथियों विद्वानो श्रावकों ने एक दूषरे का अभिवादन तथा चरचा करने का सौभाग्य प्राप्त किया।काफी संख्या मे आये दर्शनार्थियों को हर संभव मदद के लिये आयोजक मंडल का हृदय से आभार।
शैलेंद्र जैन।संयोजक उ प्र।
अ भा जैन पत्र संपादक संघ।
मो 7007803935




