अहिंसक राजा मिला है उसकी बात मानो: आचार्य विद्यासागर जी महाराज


उन्होंने कहा संकल्प रखो, संयम रखो। संयम रखने की जो बात कहता हो वह नेता होकर के भी तो वह आप लोगो के लिए तो आदर्श है। उनके लिए जो भी आवश्यक है, आप लोग मुक्त कंठ से सराहना करें। जैसे उन्होंने कहा कि मैं उद्योगपति और व्यापारियों को कहता हूँ वे अपनी लक्ष्मी का सदुपयोग यथोचित समय पर करते रहें। यह उनका अधिकार है उस लक्ष्मी पर और हमारा भी अधिकार है कि वे भी लक्ष्मी का सदुपयोग करें। गाँठ बाँध कर न रखे, खोल दें। भामाशाह बन जाएं। जहां लगे बचाना है वहीं बचाएं और जहां लगाना हो वहीं लगाएं। कल क्या होगा ये न सोचें ? दान दिया है, इसका कई गुना ज्यादा आपको मिलने वाला है। इकट्ठा करने वालों को हम आशीर्वाद नहीं देते।

संग्रह-निर्मलकुमार पाटोदी, इन्दौर
