भारत को *आत्मनिर्भर भारत* नहीं बनने देंगी कुछ ब्रांडेड कंपनियाॅ-P.m.Jain


आज देश में बेरोजगार युवा भटक रहा है और प्रधानमंत्री जी द्वारा बेरोजगारी मिटाने के लिए प्रयास भी किया जा रहा है लेकिन ज़मीनी स्तर पर देखें तो ऐसा लगता है कि देश की कुछ ब्रांडेड कंपनियाॅ बेरोजगार युवाओं को मजदूरी व नौकरी से ऊपर उठकर देखना ही नहीं चाहती हैं।
कोरोना वायरस के चलते देश में रोजगार को लेकर लगभग सभी व्यवसायी चिंतित हैं और दो वक्त की रोटी जुटाने के लिए परेशान हैं जिनमें सबसे अधिक परेशान देश का बेरोजगार युवा है। फिलाहल देश में ऐसी ख़बरें भी मिली रही हैं जिसमें कुछ ब्रांडेड कंपनियों का मकड़जाल चरम सीमा पर है इस मकड़जाल के चलते देश के युवाओं को निजी व्यवसाय हेतु ब्रांड (ट्रेडमार्क) कराकर व्यवसाय करना असंभव सा प्रतीत होने लगा है। देश में ऐसा लगने लगा है कि इन कंपनियों ने समस्त भाषाओं की समस्त शब्दावली और नामावली पर एकत्व अधिकार जमा लिया है।
आज के दौर में अगर कोई बेरोजगार सरकारी नियमों का पालन करते हुए भी अपनी पहचान का ब्रांड बनाकर अपना ही निजी व्यापार करना चाहे तो कुछ कम्पनियां सेम नाम व सेम आइटम्स न होते हुए भी नया ब्रांड नहीं बनने देती साथ ही साथ आर्थिक रूप से परेशान भी करती हैं। देश में एकत्व अधिकार जमाने वाली उन कम्पनियों के विषय में देश की सरकार को विचार करना चाहिए और फिजूल में टांग अड़ाने वालों के लिए कानूनों में नया प्रावधान भी लाना चाहिए जिससे आत्मनिर्भर भारत और वोकल फोर लोकल जैसे बेस कीमती अभियान को बल मिल सके।-पी.एम.जैन
