पीएम मोदी के परिवार को मिला आचार्य श्री सुनीलसागर जी महाराज का आशीर्वाद
🕉माननीय प्रधानमंत्री श्री मोदी जी की माता जी श्रीमती हीराबेन को मिला वर्तमान के युवामहाऋषी श्री सुनिलसागर जी गुरूराज का शुभाशीष➡⬇*
*🕉वर्तमान में अहिंसा धर्म का सर्वाधिक गौरव व प्रभावना बढाने वाले चतुर्थ पट्टचार्य श्री सुनिलसागर जी गुरूराज का कल शाम से गाँधीनगर सेक्टर 21 से ऐतिहासिक पुण्य वर्षायोग की समाप्ति के साथ कोबा आश्रम की ओर विहार हुआ।*
*सेक्टर 21 की 42 घरो वाली अत्यंत अल्प जैन समाज लेकिन विश्व के इस दूसरे सबसे बड़े चतुर्विध सन्त संघ के प्रति अटूट भक्ति-सेवा ने इस वर्षायोग में अनेक मिसाल कायम कर दिए*
*हाल ही में गुजरात के पक्ष विपक्ष के सैकड़ों विधायक,महामहिम राज्यपाल व उप मुख्यमंत्री गुरु चरणों को वन्दन करने उपस्थित हुए तो मानस्तम्भ पंचकल्याणक में गुजरात के माननीय मुख्यमंत्री श्री रुपाणी जी ने आचार्य सँग के दर्शन को पधारकर अपना पुण्य प्रबल किया*
*इसी श्रंखला में माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के तीनों भाई भी अलग अलग समय मे आचार्य श्री के दर्शन को उपस्थित होकर उनकी माँ हीरा बेन को शुभाशीष के लिए सविनय निवेदन किया*
उनके परम सौभाग्य से आज प्रातः जब आचार्य श्री अपने अति विशाल सँग सहित विहाररत थे तभी प्रधानमंत्री जी के छोटे भाई पंकज जी मोदी ने आचार्य भगबन्त को नमन करते हुए कहा भगवन हमारा निवास बीच मार्ग में ही है।अतः आप सभी सन्त गण हमारी माताजी को आशीर्वाद प्रदान कर दे तो हम सबका अहो भाग्य होगा।माता जी को आपके दर्शन की प्रबल अभिलाषा है।*
*करुणार्द्र होकर आचार्य श्री सुनीलसागर जी गुरूराज अपने विहार राह के मध्य में आने वाले हीराबेन के निवास पर पधारे जहा माँ हीरा बेन अहिँसा की प्रतिमूर्ति इन वीतरागी सन्तो को देखकर अत्यंत गदगद हो उठी।*
*उन्होंने आचार्य सँग को श्रद्धा पूर्वक श्रीफल अर्पण करते हुए पवित्र पाद पक्षालन किया। व आचार्य श्री सुनिलसागर गुरूराज ने माँ हीराबेन को संयम पिच्छी से आशीष प्रदान करते हुए कहा धन्य हो माता आप जिन्होंने ऐसे सपूतों को जन्म दिया आपका एक बेटा प्रधान सेवक के रूप में देश की सेवा कर रहा है तो आपका दूसरा बेटा पंकज भाई अपनी जननी माँ की सेवा में लगा हुआ है। ऊँचाई पर पहुच कर भी जड़ो को नही भूलना ऐसे महान संस्कार आपने अपने पुत्रों को दिए है। आपका सुपुत्र प्रधानमंत्री के रूप में नवरात्रि के पावन दिनों में जब विदेशो जाना हो तब भी अपने व्रतो का पालन करते है,भारतीय आध्य्यात्मिक संस्कृति का गौरव बढाते है,धन्य है आपके अटूट संस्कार*
*माँ हीराबेन व पंकज भाई मोदी की आखों में इस महान क्षण को पाकर अश्रु बह निकले।*
*आचार्य श्री सँग को पंकज मोदी जी दूर तक विहार कराने भी साथ आये*
*🙏ऐसे करुणामूर्ति युगश्रेष्ठ राष्ट्र गौरव चतुर्थ पट्टचार्य श्री सुनिलसागर जी गुरूराज को कोटिशः नमन🙏*
*✒✒लेखक-गुरुभक्त शाह मधोक जैन चितरी9928058345✒✒*
*🙏नमनकर्ता-सन्नी शाह,सजंय सरिया,किरण शाह,मेहुल दोसी,जुगल मकनावत,विपिन सेठ,प्रेरणा शाह श्री आदिसागर अंकलिकर जागृति मंच,श्री राष्ट्रीय जैन मित्र मंच भारत,श्री सुनिलसागर युवा सँग,वीर शासन ग्रूप-
न्यूज सोर्स सोशल मीडिया