तनोडिया (आगर)-:मालव प्रान्त की पावन वसुन्धरा पर तनोडिया में परम पूज्य आचार्य 108 श्री दर्शन सागर जी महाराज के पावन आशीर्वाद से दिनांक 12 -13 दिसम्बर 2019 को भव्य वेदी प्रतिष्ठा महा महोत्सव का आयोजन पंडित प्रवर श्री शांतिलाल जैन के निर्देशन में विभिन्न धार्मिक अनुष्ठानों के साथ हर्षोल्लास के वातावरण में हुआ। दिनांक 12 दिसम्बर 2019 को प्रातः काल आचार्य निमंत्रण ध्वजारोहण सकलीकरण अभिषेक शांतिधारा ,जाप स्थापना,इंद्र प्रतिष्ठा याग मंडल विधान पूजन सायकल भव्य आरती दिनांक 13 दिसंबर 2019 को अभिषेक , शान्ति धारा ,घट यात्रा (जुलूस ), भव्य वेदी शुद्धि , भगवान विराजमान विश्व शान्ति की भावना से हवन विश्व शांति महायज्ञ किया गया।आयोजन को सफल बनाने में प्रदीप जैन बाकलीवाल, महेन्द्र जैन बाकलीवाल, दिनेश जैन ,राज जैन, मनोज जैन का विदित हो कि इस गांव में मात्र दो दिगम्बर जैन परिवार है उज्जैन से 50 किलोमीटर ओर आगर से 15 किलोमीटर एवम श्री अतिशय क्ष्रेत्र छोटा महावीर जी पीपलोन से 10 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है। जैन साधु संन्तो का यहाँ विहार के दौरान आवागन होता रहता है।