इंदौर:- दिगम्बर जैन सोशल ग्रूप फ़ेडरेशन से संबद्ध शहर के 35 ग्रूप्स द्वारा इंदौर में वर्षायोग कर रहे परम पूज्य आचार्य श्री विद्यासागर महाराज की 75 वी जन्म जयंती दिवस के अवसर पर शरद पूर्णिमा, 31 अक्टूबर शनिवार को सुबह 9 बजे से सम्पूर्ण शहर में एकसाथ 40 से अधिक स्थान पर आचार्य श्री की आरती के पश्चात, 75001 मास्क का नि:शुल्क वितरण किया जाएगा ।
फेडरेशन के प्रवक्ता संजीव जैन “संजीवनी” ने बताया कि स्वच्छ इंदौर को स्वस्थ इंदौर बनाने के लिए सभी लोगों को मास्क लगाना अत्यंत आवश्यक है इस को ध्यान में रखकर फेडरेशन की शिरोमणि संरक्षक श्रीमती पुष्पा प्रदीप जी कासलीवाल के मार्गदर्शन में राष्ट्रीय अध्यक्ष राजेश जैन लारेल के नेतृत्व में रीजन अध्यक्ष सनत जी गंगवाल व सभी राष्ट्रीय पदाधिकारी, ग्रूप अध्यक्ष के सहयोग से यह आयोजन किया जा रहा है इससे शहर का हर व्यक्ति होगा मास्क युक्त , व शहर होगा कोरोना मुक्त।
31 अक्टूबर को सायंकाल 7:30 बजे विद्यासागर सर्कल, रीगल चौराहे पर व आचार्य श्री के विश्राम स्थल पर आरती की जाएगी ।
सम्पूर्ण कार्यक्रम पूर्ण कोरोना के सरकारी दिशा निर्देशों का पालन करने हुए स्वयं की व सभी की सुरक्षा को ध्यान रखते हुए पूर्ण सतर्कता के साथ सम्पन्न होगा और जैन समाज के सभी गणमान्य व्यक्ति इस अवसर पर मौजूद रहेंगे।संजीव जैन “संजीवनी“