राष्ट्रीय पद्मावती पुरवाल संघ द्वारा असहयोग आन्दोलन का जयघोष

नई दिल्ली -: दिगम्बर जैन “घर ड़ेरा” व “शिथिलाचारी” साधुओं के विरूद्ध अपना रोष प्रकट करने की एक नई पहल की शुरुआत की है| संघ ने किसी भी दिगम्बर जैन साधु पर टीका-टिप्पणी इत्यादि किये बिना एक नया रास्ता खोज निकाला है | संघ ने उन समस्त साधुओं को सहयोग आदि देना बंद कर दिया है जो कुछ व्यक्तिगत व्यक्तियों के बहकावे या स्व-इच्छा से आगम विरूद्ध कार्यकलापों में संलग्न हैं तथा जो साधु ,समाज के बीच संत निवास इत्यादि जैसी व्यवस्था होते हुए भी किसी व्यक्ति विशेष के निवास स्थान पर सम्मिलित परिवार के बीच निवास करते हैं ! ऐसे तथाकथित दिगम्बर जैन साधुओं को लेकर संघ द्वारा कोई कार्यक्रम नहीं होगा उनके प्रति संघ द्वारा सदैव असहयोग आन्दोलन का ही रूप रहेगा| संघ के प्रधान श्री सुशील कुमार जैन एवं संघ के महामंत्री श्री अनूप कुमार जैन ने कहा कि आज कुछ साधुओं को लेकर धर्महानि और समाज की बदनामी चरम सीमा पर है| वर्तमान में सामाजिक प्राँगणों में निवास करने वाले कुछ साधुओं के दु:खद समाचार जगजाहिर हो चुके हैं तो फिर ग्रहस्थों के घरों में परिवार के बीच निवास करने वाले साधु क्या नहीं कर सकते हैं |अत: धर्म रक्षार्थ यह प्रकरण देश की समस्त दिगम्बर जैन समाजों के लिए एक विचारणीय विषय है |