पाखंडी तो मुट्ठीभर है पर सनातन धर्म को जिंदा रखने वाले लाखों सन्त है भारत मे उन्ही मे से एक है #सियाराम #बाबा है #100 वर्ष से अधिक ये मध्यप्रदेश में खरगौन के पास ही ग्राम भट्टयान के
“संत सियाराम” है ….जहाँ नर्मदा नदी भी है
वर्तमान में जहाँ बाबा का निवास है वह क्षेत्र डूब में जाने वाला है …सरकार ने इन्हें मुआवजे के 2 करोड़ 51 लाख दिए थे…. तो इन्होंने सारा पैसा खरगौन के समीप ही ग्राम नांगलवाड़ी में नाग देवता के मंदिर में दान कर दिया
ताकि वहा भव्य मंदिर बने और सुविधा मिले।।
बहुत ही पहुचे हुये सन्त है ।
आप लाखो रुपये दान में दो… पर नही लेते
केवल 10 रुपये लेते है …और रजिस्टर में देने वाले का नाम साथ ही नर्मदा परिक्रमा वालो का खाना और रहने की व्यवस्था …कई सालों से अनवरत करते आ रहे है..!
सारा दिन दर्शन करने वालो के लिए चाय बनाई जाती है।
100 वर्ष पूरे कर चुके है।
ऐसे सन्त ही मुगलकाल से सनातन को जिंदा लेकर आए है ,वरना ये #अलिमोला वाले फर्जी #कथावचक जैसे व्यापारी होते तो उस समय तो ये पुरा सनातन मुगलों को गिरवी रख देते ओर खुद भी मोलवि हो लेते । सियाराम बाबा जैसे सन्त आज भी लाखों में है भारत मे वही असली सनातन की रीढ़ है!न्यूज सोर्स सोशल मीडिया