क्षमता और सामर्थ्य हो तो संकल्प वचन सिद्धि-नियम का पालन किया जा सकता है-आचार्य सुनील सागर जी

मांडवी चौक पर सर्वधर्म सभा आज
समाज ट्रस्टी नरेंद्र खोड़निया ने बताया कि रविवार को भारत विकास परिषद के तत्वाधान में दोपहर 2 बजे मांडवी चौक पर सर्वधर्म सभा होगी। जिसमें आचार्य सुनील सागर महाराज, बेणेश्वर पीठाधीश अच्युतानंद महाराज, योगी प्रकाश नाथ महाराज, बोहरा समाज के धर्म गुरु तथा मुस्लिम समाज के धर्म गुरु संबोधित करेंगे। अधिक से अधिक संख्या में भाग लेने का आह्वान किया है।